Site icon iloveubabu.com –

24 + Best 15 August Shayari | 15 अगस्त पर शायरी और मैसेज

24 + Best 15 August Shayari 15 अगस्त पर शायरी और मैसेज

हेलो दोस्तों आज हम आपका स्वागत करते हैं नयी बेहतरीन 15 August Shayari के साथ वो भी देशभक्ति पर ! हम अक्सर एक दिन भूल जाते है अपनी आजादी का जब हमारा भारत आजाद हुआ था ! आज उसी दिन को हम हर साल मनाएंगे क्युकि हर इन्सान को इस दिन की कदर करनी चाहिए ताकि हम इस दिन को और आज़ादी को भूल ना जाएँ !

यह भारत का 75वाँ स्वतंत्रा वर्ष है. आपको दिल से देशी की और से स्वतंत्रता दिवस की शुभेच्छा. हर देश किसी दिन अपना राष्ट्रीय पर्व मनाता हैं यह हमारे लिए गर्व की बात हैं हमारे देश में एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रीय पर्वो को मनाया जाता हैं. 15 अगस्त एक ऐसा दिन हैं जब हम 200 वर्ष की गुलामी के बाद आजाद हुए थे!

15 अगस्त पर शायरी और मेसेज हर साल लाएंगे अभी हमने आपके लिए बेहतरीन २5 शायरी लिखी है इन शायरी को अपने दोस्तों , परिवार और जहाँ आपका दिल करे शेयर कर सकते है और शहीदों को याद कर सकते हैं! अगर हमारी शायरी अच्छी लगे तो कमेंट करके ज़रूर बताना !

नफरत बुरी चीज है, न पालो इसे,
दिलो में नफरत है, निकालो इसे,
ना तेरा मेरा कर , ना इसका उसका कर
ये सभी का वतन है, संभालों इसे।

आओ झुक कर सलाम करे उन सब को ,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है ,
खुशनसीब होते वो लोग,
जो देश के काम आता है।

विकसित होता है देश हमारा,
रंग लाती है हर कुर्बानी ,
फक्र से हम अपना परिचय देते,
हम सभी है हिन्दुतानी।

वतन हमारा ऐसा है कि कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा है कि कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान भी एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है और यह शान हैं हमारी।

ज़माने भर में मिलते हे बहुत से आशिक ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कोय नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर और सोने में सिमटकर मरे है बहुत लोग,
मगर तिरंगे से भी जायदा खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

अनेकता मे एकता एहि हमारी पहचान है ,
इसलिए मेरा भारत बहुत महान है,
मर जायेगे वतन के वास्ते,
इसमे ही बसे मेरे प्राण है।

 

आओ सभी अपने देश का सम्मान करें,
शहीदों की कुर्वानी को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान को ,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ मे धरे,
आओ हम सभी मिल कर फिर ,
स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!

Best 15 August Shayari in Hindi

आजादी की कभी शाम नही आने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची जब तक एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता के आचल निलाम नही होंगे देंगे।

आन देश की शान देश की, हम उस देश की संतान ,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, यह है हमारी पहचान ।

कुछ नशा है तिरंगे की आन मे
कुछ नशा है मात्रभूमि की शान मे
हम लहरायेंगे इसे शान से।

कौन हिन्दू, कौन मुस्लिम,कौन सिख और कौन इसाई ,
भारत मा ने कहा हमेशा ,भारत तुम्हरा है और तुम सब हो भाई-भाई।

क्यों मरते हो यारो सनम के नाम पर
न देगी दुप्पटा कफन के नाम पर ,
मरना ही है तो मरो वतन के लिए ,
तिरंगा तो मिलेगा कफन के नाम पर।

खुशनसीब हैं वो लोग जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं,
करते है उनको सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर एक साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।

खून से भी खेलेंगे अब हम होली,
अगर वतन हमारा मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।

तीन रंग का यह वस्त्र नही, ये तिंरगा देश की शान हैं,
और सभी भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों से रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

तैरना है तो समंदर मे तैरो,
नदी नालो मे रखा ही क्या है,
प्यार करना है तो अपने देश से करो,
औरो लोगो मे क्या रखा है।

देश की आन और शान हम है ,
देश की संतान हम हैं,
तीन रंगों से रंगा है हमारा तिरंगा,
एहि तो हमारी पहचान है।

दो सलामी इस तिरंगे को ,
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा इसका ऊँचा रखना ,
जब तक तेरे दिल में जान हैं।

पंद्रह अगस्त हमें है बहुत प्यारा ,
आजादी का यह पर्व है न्यारा ,
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान होती है ,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान होते है।

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं ली तो ,
यह आजादी ढलती हुई नजर आएगी ,
और अगर पूजे न गए वीर ,
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी!

लिपट कर कई बदन आज भी तिरंगे में आते हैं,
यूँ ही नहीं यारो हम ये पर्व मनाते हैं।

विकसित होता देश हमारा ,
रंग लाती हर कुर्बानी ,
फक्र से अपना परिचय देना ,
हम सारे है हिंदुस्तानी ।
आज़ादी मुबारक हो ।

हम आजाद हैं और यह आजादी हम कभी छिनने नहीं देंगे ,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे ,
अगर कोई आंख भी उठाएगा हमारे हिंदुस्तान की तरफ ,
तो उन आंखों को दुनिया भी नहीं देखने देंगे।

दिल हमारे एक है एक ही है जान,
हिंदुस्तान हमारा है और हम है इसकी जान ,
जान लुटा देंगे अपनी वतन पर और हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते है हमारा भारत महान!

If you Are Really Like These Types Of 15th August Shayari Then Share Your Love Through Social Media And Join Our Facebook Group And Share Your Thoughts And Feeling Over There And Connect Our Social Media Account Like ( Facebook, Instagram, Pinterest)

If Any People Want More Quotes In Related Any Category Like Love Shayari,  Happy Holi Shayari in Hindi, Motivational Shayari And More. We Are Always Ready For You Because of We or Only write For You Because We Understand Observe In Real Life then Right In Digital Way

And One Great Announcement For you If you Want To Write For Us As A Family Member. Then You Can Submit Your Quotes Through Guest posts or Contact Us Through Social Media.

Follow Us On  Instagram

Follow Us On  Facebook

 

Exit mobile version